दो दिवसीय रमजान और ईद बाजार सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन और 9 और 10 मार्च

Spread the love

इस कार्यक्रम के द्वारा समाज को रमजान और ईद का महत्व समझाना है

रांची: अल कुरान एकेडमी द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सह रमजान और ईद बाजार का आयोजन 9 और 10 मार्च को मिलली काउंसिल मंटू चौक मल्लाह टोली रांची में आयोजित किया जा रहा है । यह बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में आफरीन सबा आयशी, सुपरवाइजर अल कुरान एकेडमी ने कहीं। उन्होंने कहा कि रमजान का पाक महीना आने वाला है,उसके बाद ईद आएगी ।रांची के लोगों के लिए रमजान से पहले रमज़ान की खरीदारी और ईद खरीदारी के लिए यह बाजार लगाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि रांची के लोग रमजान से पहले रमजान और ईद की तैयारी कर ले और रमजान में पूरी तरह इबादत में रहे। उन्हें बाजार जाने की कम से कम जरूरत पड़े। उन्होने कहा कि यह रमज़ान और ईद बाजार 9 और 10 मार्च को सुबह 10:30 बजे से रात 9:00 बजे तक रहेगा। हमारे मुस्लिम समाज की औरतों को आगे बढ़ाने में मदद करना कि जिससे कि वह अपना व्यापार को आगे बढ़ा सके और अपने हुनर, अपने काबिलियत, अपने सलाहियत को पूरे समाज को दे सके और साथ ही अपने घरों को आर्थिक रूप से मजबूत कर सके इसका यही उद्देश्य है। रमजान से पहले रमजान और ईद की तैयारी कर ले जिससे कि रमजान किसी को रूहानी इबादत में कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि यहां कपड़ा ,चूड़ियां ,ज्वेलरी, इस्लामिक स्कूल, मेहंदी,जूता चप्पल ,नकाब, हिजाब ,खजूर, इत्र और रमजान और ईद से जुड़ी सारी चीज एक छत के नीचे ही उपलब्ध होगी। बच्चों के लिए गेम की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी साथ ही फूड आइटम का भी कई सारे स्टाल लगे रहेंगे इस मौके पर आफरीन सबा आयशी , सुपरवाइजर ,अल कुरान एकेडमी, डॉक्टर शाहीन, नुसरत आरा, आफिफा फातिमा ,अलीशा शाहीन , जाकिया फिरदौसिया ,शरमीन परवीन और काजमीन फातिमा मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *