मीम टूर एंड ट्रेवल्स के 44 जायरीन का तरबियती कैंप का आयोजन, किट और टिकट, वीजा का वितरण

Spread the love

मीम टूर एंड ट्रेवल्स हज़ उमराह और ज़ियारत से 44 जायरीन उमराह के लिए आज रवाना

हमारा उद्देश्य खिदमत खल्क करना: मो आरिफ़

रांची : मीम टूर एंड ट्रेवल्स, हज़ उमराह और ज़ियारत, सेंट्रल स्ट्रीट हिंदपीढ़ी रांची का 44 ज़ायरीन के लिए खुशी की खबर है कि वे अपनी पवित्र यात्रा पर जा रहे है। इस मौक़े पर मीम टूर एंड ट्रेवल्स के 44 ज़ायरीन के तरबियती कैंप का आयोजन किया गया जिनमें यात्रियों को उमराह के दौरान ज़रूरी दुआओं, इबादतों और सफर के तरीकों (जैसे कि विमान नियमों, वीजा प्रक्रियाओं, और मक्का-मदीना में रहने की व्यवस्था) की ट्रेनिंग दी गई ताकि ज़ायरीन का सफर आसान और आध्यात्मिक रूप से पूरा हो सके. कैंप के बाद सभी 44 ज़ायरीनो के बीच उमराह किट, टिकट, वीजा भी दिया गया. सभी जायरीन ने कहा कि मो आरिफ, फिरोज आलम और उनकी टीम ने जैसा वादा किया अब तक के सर्विस देने का उससे बढ़कर अपना वादा को निभाया। मो फ़िरोज़ डायरेक्टर मीम टूर एंड ट्रेवल्स ने कहा कि हमारा मकसद है कि गरीब लोग भी उमराह आसानी से कर पाए। सभी जायरीन को 55 से अधिक जगह की जियरात, मक्का और मदीना में 400 मीटर के दायरे में 4 स्टार होटल में ठाहराया जायेगा। इस मौके पर फ़िरोज़ आलम ने कहा कि मीम टूर एंड ट्रेवल्स का अगला ग्रुप ईद के बाद में रवाना होगा। इस मौके पर मो आरिफ, मो फिरोज आलम, मो खैरुल, मो कलाम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *