रांची: एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल झारखंड राज्य की एक आवश्यक बैठक संत जोसेफ हॉल, पुरलिया रोड रांची में आयोजित की गई। बैठक में एमएसएमई पीसीआई के केंद्रीय वाइस चेयरमैन प्रदीप मिश्रा सरकार, अध्यक्ष विजय कुमार और झारखंड स्टेट अध्यक्ष सुभाष चंद्र गायली ने अपनी बातों को रखा ।बैठाक में अपनी बातों को रखते हुए प्रदीप मिश्रा सरकार ने कहा कि एमएसएमई के बारे में बड़े पैमाने पर लोगों के बीच जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है ,जिससे लोग एमएसएमई के बारे में जान सके । मौके पर बोलते हुए सुभाष चंद्र गयाली अध्यक्ष झारखंड ने कहा कि लोगों को रोजगार मिले यह हमारा प्रयास है । उन्होंने कहा कि झारखंड के हर जिले में 22 लोगों की एक टीम बनाया जा रहा है, जो लोगों के बीच जाकर एमएसएमई के बारे में जागरूक करेगी। इस मौके पर इस मौके पर विजय कुमार केंद्रीय अध्यक्ष एमएसएमई इंडिया, रोहित नागसाया डिप्टी चेयरमैन , शांति सवाया , रश्मी तिवारी डिप्टी चेयरमैन ,आरती टुडू डिप्टी चेयरमैन ,राधिका तिवारी डिप्टी चेयरमैन ,अजय सिंह , कौशल महतो डिप्टी चेयरमैन, प्रतिमा सिंह डिप्टी चेयरमैन समेत कई लोग मौजूद थे।