भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर एव रिलेशनस के संयुक्त तत्वावधान में बरियातू रोड स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में खेल को बढ़ावा देने हेतु एक दिवसीय स्व आर पी द्विवेदी मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 02 से 05 के शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अथिति भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी एव स्कूल कि प्राचार्या सुतापा भट्टाचार्य जी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से तूलिका श्रीवास्तव, लकी श्रीवास्तव, स्वेता परीधा, अमीर सोहेल, अमित कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है.. प्रथम पुरस्कार सगुण प्रसाद , द्वितीय पुरस्कार प्रेरणा कुमारी , तृतीय पुरस्कार अनन्या कुमारी रही। वहीं सांत्वना पुरस्कार
फहाद अली,स्वर्णिम कुमार, प्रेरणा कुमारी, शशि केस, दर्शिका, मान्या, आयुष, निश्चय रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।
यह जानकारी अमन ने दी।