समाज एकजुट होकर अपनी ताकत बढ़ाये: संगम लाल गुप्ता
आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भरी हुंकार
रांची: झारखंड प्रदेश तेली समाज के एक दिवसीय अधिवेशन में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरी गयी। वहीं, अधिवेशन में झारखंड के सभी तेली समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया गया। रविवार को सहजानंद चौक, हरमू स्थित स्वागतम बैक्वेंट हॉल में अधिवेशन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये तेली समाज के प्रतिनिधियों ने समाज को एकत्रित करने का संकल्प लिया।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि यूपी के सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि राज्य के तेली समाज अगर एकजुट हो जाये, तो सांसद और विधायक बनाने की क्षमता रख सकते हैं। अपने समाज को बिखरने नहीं दे। अगर एकजुट और संगठित रहेंगे, तो राजनीतिक पार्टियां भी आपके आगे झुकेंगी। समाज एकजुट रहे, इसका प्रयास सभी को मिलकर करना होगा। प्रदेश में आपको अपने अधिकार और आरक्षण का लाभ चाहिए, तो अपनी संगठित ताकत को दिखाये और अपना हक प्राप्त करें। सांसद ने कहा कि झारखंड में ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। प्रदेश सरकार ओबीसी समाज के अधिकार को छिनने का प्रयास कर रही है।
नेपाल से तेली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि घर घर जाकर अपने समाज को एकजुट करें, तभी आपको अपना हक मिल पायेगा।
बिखरे हुए समाज को एकजुट करेंगे: अरुण साहू
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि बिखरे हुए समाज को एकजुट करना है। यह एकजुटता तभी आयेगी, सब हम सभी एक मंच पर आयेंगे। जब एक मंच पर आयेंगे तो राजनीतिक पार्टियां भी हमारी ताकत को समझेगी। झारखंड में हमारी जनसंख्या 18 से 20 प्रतिशत है। यह हमारी ताकत है। तेली समाज अगर सशक्त होगा, तभी हम अपने अधिकार की लड़ाई लड़ सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन निरजंन भारती ने किया। मौके पर कलिंदर साहू, साबी देवी, रिपू सुदन साहू, अनिता देवी, डॉ सुभाष साहू, प्रकाश साहू, भुनेश्वर साहू, रामदास साहू समेत विभिन्न् जिलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।