ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर पूरे अकीदत व एहतराम के साथ डोरंडा में ज़ुलुसे मोहम्मदी निकाला जाएगा

Spread the love

रांची : मरकजी सीरत कमिटी डोरंडा के तत्वाधान में डोरंडा स्थित उर्दू लाइब्रेरी में सीरत कमिटी के अध्यक्ष असरफ अंसारी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसका नेतृत्व सीरत कमिटी के सेक्रेट्री मौलाना मनिरुदीन ने किया जिसमें डोरंडा के तमाम उलेमा के साथ साथ अनेक तंजीम,एदारे, ‌पंचायत, मदरसे के प्रमुख प्रतिनिधि के साथ साथ विभिन्न मस्जिदों के इमाम व पदाधिकारीगण बैठक में मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चांद नजर आने के बाद इसी माह के अंत में ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर पूरे अकीदत व एहतराम के साथ डोरंडा में ज़ुलुसे मोहम्मदी सुबह 7 बजे मदरसा गौसिया मनीटोला से निकाला जाएगा और पूरे डोरंडा छेत्र का गश्त करते हुए तमाम मोहल्ला का जुलूस को अपने साथ लेते हुए सीरत मैदान बाजार मोहल्ला 9 बजे पहुंचेगा ।
उसके बाद जलसा का पहला दौर सीरत मैदान में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा उसके बाद दुआ सलाम होगा…
फिर रांची से जुलुसे मोहम्मदी का जुलूस जो डोरंडा आता है उसके इश्तेकबाल के लिए मरकजी सीरत कमिटी असरफ अंसारी, मौलाना मनिरुद्दीन, मुमताज गद्दी, मोहम्मद इमरान रजा,नसीमुल हक, परवेज राइन और डोरंडा के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे ।
जलसा का दूसरा दौर में ख्वातिन्न(महिलाएं) का प्रोग्राम मरकजी सीरत मैदान में शाम के 4 बजे से रात के 9 बजे तक होगा जिसमे आलिमा शाहाना नूरी छत्तीसगढ़ से तसरीफ ला रही है ।
जलसा का तीसरा दौर 9:30 बजे रात में शुरू होगा जिसमे हिंदुस्तान के माहे नाग खतीब तसरीफ ला रहे है जिसमे सैयद सबाहत हुसैन रिजवी मुरादाबाद यूपी, हजरत मौलाना सखावत हुसैन बरकाती कोलकाता, शायरे इस्लाम कारी अख्तर काशिफ गिरिडीह , जिसका नेतृत्व विभिन्न क्षेत्र के उलेमा कराम हजरात करेंगे।
बैठक में आपसी एकता व भाईचारे पर बल देते हुए वक्ताओं ने पूरे राज्य एवं देश में अमन का पैगाम देते हुए पूरे जो शो खरोश व अकीदत व आपसी सौहार्द के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाले जाने की बात कही…
बैठक में शहर काजी मौलाना तौफीक अहमद कादरी, शहर काजी मौलाना मकसूद फरीदी, मस्जिदों के इमाम मौलाना आफताब जिया, मौलाना ताबे आलम,मौलाना फजलुल कादरी,मुमताज गद्दी, मोहम्मद शमीम(चट्टान) गुलाम सरवर, मोहम्मद नूर,मोहम्मद असलम, मोहम्मद इकबाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *