Spread the love

एसके गैस सर्विसेज ने अपनी 40वीं वर्षगांठ मनाई

एस के गैस सर्विसेज ने अपनी40वीं वर्षगाँठ मनाई
रांची17 अगस्त: बरियातू रोड स्थित एस के गैस सर्विसेज ने आज अपने प्रतिष्ठान की40वीं वर्षगाँठ मनाई। इस अवसर पर इण्डेन के झारखंड प्रभारी श्री समीर सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।उन्होंने इस अवसर पर एस के गैस के संस्थापक सज्जन अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देते सम्मनित करते हुए कहा कि पिछले 40 वर्षो में एस के गैस ने कई कीर्तिमान स्थापित किया है जो अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि अब सज्जन जी ने युवावों को आगे का दायित्व संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है।
एस के गैस के लोकेश अग्रवाल ने इस अवसर पर भावुक होते हुए कहा कि जब एस के गैस की स्थापना हुई तब उनका जन्म भी नहीं हुआ था। अनेकों कठिनाई का सामना करके उनके पिता ने कड़ी मेहनत से यह प्रतिष्ठान खड़ा किया। पिताजी ने बताया कि40 साल पहले एलपीजी का कनेक्शन आसानी से उपलब्ध नहीं होता था। उसी समय निर्णय लिया गया कि गैस की एजेंसी खोली जाए ताकि अपने इलाके के लोगों की सेवा की जा सके। एस के गैस की स्थापना हुई और शुरू हुई। सफर की शुरुआत100 ग्राहक से हुई और दो डिलीवरी वैन के साथ डिस्ट्रीब्यूशन शरू किया गया। आज एस के गैस के 20000 ग्राहक और 13 डिलीवरी वैन सेवा में लगे हैं। लोकेश ने बतलाया कि पापा के कड़ी मेहनत की वजह से आज एस के गैस शहर के अति उत्कृष्ट एजेंसी की गिनती में है।
इस अवसर पर इण्डेन के कई ऐसे ग्राहकों को सम्मानित किया गया जो शुरू के दिन से एस के गैस के साथ जुड़े हुए हैं।जिनमे चिरगु जी,शशि भूषण, मंजू देवी व समरेश शामिल रहे। इण्डेन के अधिकारी आदित्य तिग्गा, आलोक शर्मा, प्रमोद रंजन, रूपल , रांची के सभी इण्डेन डिस्ट्रीब्यूटर व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *