ओरमांझी- गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को भारत के राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालयों व गैर सरकारी संस्थानों में आन शान से देश का तिरंगा झंडा जोश व जज्बे से फहराया गया,और गणतंत्र दिवस मनाया।
प्रखण्ड भर में गणतंत्र दिवस की धूम रही,सभी चौक चोराहों पर लोगों ने जात पात,धर्म-कर्म ,ऊंच-नीच महिला पुरुष को आड़े रखकर मिलजुल कर झंडा फहरा कर राष्ट्रगान गाकर गणतंत्र दिवस को सफल बनाया,विद्यालयों में अनेक तरह के रंगारंग कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया, कई स्कूलों में झंडा फहराने के बाद शाम तक प्रतियोगिताएं होती रही।विद्यालयों में बच्चों कोे लगन और मेहनत कर देश के झंडे को सर्वोच्च ऊंचा रखने का निर्देश दिया गया,प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। चौक चौराहों पर देशभक्ति के गीतों से देश प्रेम की भावना की गूँज सुनाई दे रहा था, झंडा तोलन के उपरांत सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि तिरंगा देश की आन बान शान का प्रतीक है हम सभी को सद्भाव व आपसी भाईचारे के साथ बिना भेदभाव के राज्य व देश को आगे विकास की राह में ले जाना है।एसएस हाई स्कूल ओरमांझी,शिवाजी प्रतिभा विकास विद्यालय ओरमांझी, राजकीयकृत मध्य विद्यालय चकला में सांसद रामटहल चौधरी,प्रखंड मुख्यालय में ए देवी, थाना परिसर में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आलोक सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिस्का व कन्या ऊर्दू स्कुल चकला में उप प्रमुख रिजवान अंसारी फ्लोरेंस नर्सिंग कॉलेज इरबा में सईद अहमद अंसारी,विकास नर्सिंग होम में राधा चरण सिंह, माउंट कार्मेल स्कूल में फादर मैथ्यू ,मदरसा मजहरूल उलूम इरबा में सदर इम्तियाज ओहदार, मुंतजिर अहमद रजा,सहित क्षेत्र पंचायत सचिवालय स्कूल कॉलेज में मुखिया पंचायत समिति सदस्य जनप्रतिनिधियों में ने झंडा फहराया और झंडे को सलामी दी।