राजधानी रांची (Ranchi) के ऑटो चालक। आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालकों (Auto Drivers) पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
निर्धारित वर्दी के बिना ऑटो चलाने वाले चालकों पर न सिर्फ 500 जुर्माना किया जाएगा, बल्कि उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
रांची ट्रैफिक पुलिस ने सभी चालकों से तय वर्दी और उसमें नेम प्लेट लगाकर ही ऑटो चलाने का निर्देश दिया है। इससे संबंधित आदेश गुरुवार ट्रैफिक SP सुमित कुमार अग्रवाल ने जारी किया है।
ट्रैफिक SP की ओर से जारी आदेश में SSP के निर्देश का हवाला दिया गया है। ट्रैफिक SP ने गोंदा, Jagannathpur, कोतलवाली और लालपुर यातायात थाना के थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे यातायात नियमों से ऑटो चलाकों को अवगत कराएं। इसके लिए अभियान चलाएं।
पहले चरण में ऑटो चालकों को दाहिनी तरफ रॉड समेत अन्य आदेशों के बारे में बताएं। उन आदेशों का पालन कराएं। आदेशों का यदि कोई ऑटो चालक उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सीधी कार्रवाई करें,