कितना भी परेशान कर लो मैं झूक नहीं सकता: हेमंत सोरेन

Spread the love

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के 827 माध्यमिक शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल इन अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा. इस मौके पर उन्होंने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने के लिए बने जे – गुरुजी एप को भी लांच किया. इस एप से झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ऑनलाइन शिक्षा पा सकेंगे. इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, सांसद महुआ माजी, विभागीय सचिव के रवि कुमार, सीएम के सचिव विनय चौबे, निदेशक स्कूली शिक्षा सहित कई उपस्थित थे.
सीएम ने कहा, मैं उस परिवार से आता हूं, जो कभी झुक नहीं सकता, चाहे कितना भी परेशान कर लो. जिस दिन से हमारी सरकार बनी, काम करने में बाधा उत्पन्न की गयी. विपक्ष अपना काम कर रहा है, हमलोग अपना. हमें ऐसी व्यवस्था मिली कि उसे सुधारने में ही लगे हैं. मैं इतना कह सकता हूं कि इस सरकार से लोगों की उम्मीद बढ़ी है. ढाई साल कोरोना काल में निकल गया. जब सरकार लय में आई, तो काम करने से रोका गया. सरकार को अस्थिर करने की हर कोशिश हुई. फिर भी हम आगे बढ़ रहे हैं. 20 साल में पहली बार जीपीएससी की नियुक्ति नियमावली बनाई गई. अब नियुक्ति शुरू हो रही है. कई नियुक्तियां हुईं. आज सभी 60 साल तक के लोगों को पेंशन मिल रही है. कोरोना में हमने एक भी मजदूर को भूखे मरने नहीं दिया. इस कोरोना ने हमारे दो मंत्री की बलि ले ली. पेंशन बुढ़ापे का सबसे बड़ा सहारा होती है. हमने ओल्ड पेंशन देने का काम किया. देश में कहीं भी कोई बच्चा सरकारी खर्च पर विदेश में पढ़ सकता है, यह काम हमने किया. हम नहीं कहते कि हमने सब समस्या दूर कर दी. मगर काम शुरू किया. किया. पिछली सरकारों ने 20 साल में पूरे सिस्टम को ही ध्वस्त कर दिया. इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, महुआ माजी ने भी अपने विचार रखे.
कार्यक्रम में सबसे अधिक नियुक्त पत्र पाने वाला जिला पश्चिम सिंहभूम रहा. वहां के 100 शिक्षकों नियुक्ति पत्र दिया गया, जबकि सबसे कम 5-5 नियुक्ति पत्र खूंटी और लोहरदगा जिले के शिक्षकों को दिया गया. इस मौके पर सीएम ने जे गुरुजी एप लांच किया. इस एप में कई फीचर्स हैं. इसमें बच्चों की पढ़ाई का मूल्यांकन करने की भी व्यवस्था है. गलत उत्तर की व्याख्या करने और सही उत्तर देने की भी व्यवस्था की गयी है. बच्चे एप से स्कूल के बाद घर में ऑडियो-वीडियो माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे. यह एप स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री डाउनलोड होगा. एप का इस्तेमाल करने के लिए उसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा. एप में हर स्कूल के लिए अलग-अलग कोड होगा. स्कूल, शिक्षक और मैनेजमेंट के लिए अलग-अलग लॉगइन और पासवर्ड होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *