रांची: रांची प्रेस क्लब के कार्यालय मे रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन,अग्रवाल सभा एवं राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ एवं झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रवक्ता नीरज भट्ट ने प्रेस क्लब रांची के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन को शाॅल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित करते हुए अभिनंदन किया, इस अवसर पर संजय सर्राफ ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन एवं पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस टीम से प्रेस क्लब को एक नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 2 वर्ष के कार्यकाल में प्रेस क्लब और अधिक सुदृढ़ एवं समृद्ध बनकर सामाजिक एवं जन सेवा के कार्यों में भी तेजी से कार्य करेगी। उन्होंने अध्यक्ष से आग्रह किया कि रांची के प्रमुख सामाजिक संस्थाओं मे से एक प्रतिनिधि को प्रेस क्लब का सदस्य बनाकर जोड़ा जाए। सुरेंद्र सोरेन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रेस क्लब सबों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी के हित में समुचित कार्य करेगी एवं स्वर्णिम विकास में हमेशा अग्रसर रहेगी।