श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में अभाविप की नई इकाई गठन, सतीश केसरी अध्यक्ष एवं अक्षिता वर्मा बने मंत्री

Spread the love

श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में अभाविप के नवीन इकाई की घोषणा प्रांत सोशल मीडिया संयोजक आनंद कुमार ने रांची महानगर संगठन मंत्री अभिनव जीत, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रोमा तिर्की, एवं रांची महानगर मंत्री ऋतुराज सहदेव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रणव गुप्ता की उपस्थिति में की गई। नए सत्र हेतु इकाई अध्यक्ष- सतीश केसरी उपाध्यक्ष-अनुराग, संजना ,सोनू ,आलोक, अंशु मंत्री-अक्षिता वर्मा, सह मंत्री- नीतीश ,आयुष ,अभिषेक गोस्वामी ,ज्योति उरांव, कबीर शर्मा SFS प्रमुख- शिवशंकर गिरी, SFS सह प्रमुख- अंकिता कुमारी सोशल मीडिया प्रभारी- कुणाल केसरी सोशल मीडिया सह प्रभारी सौरभ तिवारी राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख रवि सिंह राष्ट्रीय कला मंच सह प्रमुख मुस्कान खेलो भारत प्रमुख सनी सिंह वोकेशनल प्रमुख पवन ठाकुर वोकेशनल सह प्रमुख कृष सिंह, मृत्युंजय आर्ट प्रमुख ऋतिक सह प्रमुख अमनदीप कुमार महतो साइंस प्रमुख अपित कॉमर्स प्रमुख संदीप गोप साइंस डिपार्टमेंट प्रमुख रोहित गिरी आईटी डिपार्टमेंट प्रमुख मनोहर कुमार यादव बीबीए डिपार्टमेंट प्रमुख निलेश माइक्रोबायोलॉजी डिपार्मेंट प्रमुख रूपम मेहंती एमबीए डिपार्टमेंट प्रमुख प्रतिक्षित एवं कार्यकारी सदस्य विनीत पांडे, मनीष विश्वकर्मा, मनजीत, आयुष ,पवन यादव निरुपमा ,हर्ष सहित कई कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया
मौके पर उपस्थित महानगर संगठन मंत्री अभिनव जीत जी ने शुभकामनाएं प्रेषित की और कहां के वर्तमान समय में युवा ही देश का भविष्य हैं और इसमें विद्यार्थी परिषद कैंपस में सभी युवाओं और छात्रों के अंदर राष्ट्रवादी विचारधारा भरने की कम कर रही है।
अभाविप प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक आनंद कुमार ने कहा एबीवीपी के स्थापना कल से अगर हम देखते हैं एबीवीपी केवल एक छात्र संगठन नहीं है, हमारी मांगे पूरी करो ये एबीवीपी के कार्य का उद्देश्य नई है,जो छात्र हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा यह विद्यार्थी परिषद के कार्य का उद्देश्य नहीं है, विद्यार्थी परिषद के कार्य का उद्देश्य है जो राष्ट्रहित की बात करेगा वह देश पर राज करेगा।
उपस्थित महानगर मंत्री ऋतुराज शाहदेव नें कहा कि अभाविप एकमात्र ऐसा संगठन है जो छात्रहित के साथ साथ समाज व राष्ट्र हित के लिए भी कार्य करती है। इस परिसर में भी आप सभी प्रवेश, परीक्षा और परिणाम को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ परिसर से बाहर भी देश विरोधी ताकतों से लड़ने का पूर्ण प्रयास करेंगे ऐसी आशा एवं पूर्ण विश्वाश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *