रांची: मारवाड़ी महाविद्यालय में प्राचार्य के अध्यक्षता में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की एक आवश्यक बैठक की गई
इस बैठक में नवनियुक्त सहायक-प्राध्यापक सुमंती तिर्की, डॉ. अवध बिहारी महतो एवं डॉ. हलधर का स्वागत किया गया और उनको आगे बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया गया। बैठक में प्राचार्य महोदय ने शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए सुझाव दिए ।
महाविधालय परिसर में लगाए गए सेनेटरी मशीन से छात्राओं को लाभांवित करवाने हेतु दिशानिर्देश दिए गए । मारवाड़ी महाविद्यालय में और आधुनिक तरीके से कैसे शिक्षा देकर छात्रों के भविष्य को संवारा जाए उसके लिए भी सुझाव दिए गए ।।प्राचार्य महोदय ने सभी को पुस्तकालय का लाभ लेकर अच्छी शिक्षा देते हुए पढ़ाई को रुचिकर बनाने एवं छात्रों को भी पुस्तकालय से लाभ लेने की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया ।
प्राचार्य महोदय द्वारा विषयवार जिम्मेवारी दी गई । विषय को पढ़ाने में सभी एक-दुसरे को सहयोग कर शिक्षा देने पर जोर दिया और बतलाया कि शिक्षा बांटने से ही बढ़ता है, इसलिए शिक्षा जितनी बांटा जाए ज्ञान में वृद्धि ही होगी । अंत में प्राचार्य एवं प्रो. इंचार्ज महोदय द्वारा सभी को रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं दी ।