रांची : राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान खुफिया ब्यूरो (एनसीआरआईबी) अशोक नगर रोड नंबर 1 रांची में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अरगोड़ा थाना प्रभारी बृज कुमार ने झंडोतोलन किया। मौके पर एनसीआरआईबी फाउंडेशन के द्वारा क्राइम फ्री इंडिया, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। इस रैली को डीएसपी हेडक्वार्टर 2 प्रवीण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली अशोक नगर से अरगोड़ा, हरमु होते हुए वापस अशोक नगर पहुंची। डीएसपी ने कहा की पुलिस प्रशासन अपराध मुक्त समाज चाहती है, हम अपराध मुक्त समाज पर काम करने वालो को पूरा सहयोग करते है। मौके पर बोलते हुए सरवर खान स्टेट जॉइंट डायरेक्टर एनसीआरआईबी ने कहा कि क्राइम फ्री इंडिया के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें अपराध मुक्त समाज की स्थापना ही मुख्य लक्ष्य है। सरवर खान ने कहा कि पूरे झारखंड में 38000 नियुक्तियां क्राइम फ्री करने के लिए होगी। एनसीआरआईबी की पूरी टीम झारखंड के गांव-गांव ब्लॉक तक मौजूद रहेंगे। जो नशा अपराध को रोकने के लिए एक मुहिम मिलकर चलाएंगे। जिससे कि देश और झारखंड अपराध मुक्त हो जाए। इस मौके पर सरवर खान स्टेट जॉइंट डायरेक्टर एनसीआरआईबी, प्रमोद शंकर सिविल कोर्ट रांची, प्रवीण सिंह डीएसपी हेडक्वेटर 2 रांची, सयूब अंसारी, आतिफ अंसारी रांची जिला इंचार्ज एनसीआरबी, मोहम्मद जुबेर आलम स्टेट ज्वाइंट डायरेक्टर एनसीआरईबी, जयश्री अखौरी एनसीआरईबी लीगल हेड, समेत राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान खुफिया ब्यूरो की पूरी टीम मौजूद थी।