नयासराय : रांची के नयासराय को मुहर्रम मेला सह अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन क़र्बला मे किया गया। सेन्ट्रल एक्शन मुहर्रम कमिटी द्वारा आयोजित इस मेले में कई गांव से आए अखाड़ाधारियों ने खेल का प्रदर्शन किया। खेल का शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष इनामुल अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष समीर अली, आजाद अंसारी ने तलवार भांजकर खेल का शुभारंभ किया। आज़ाद अंसारी ने कहा हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी का याद दिलाया और कहा कि उनकी कुर्बानी हमें सच्चाई और न्याय के लिए लड़ने की प्रेरणा देती है।इसके बाद विभिन्न अखाड़ा के खिलाड़ियों ने करतब दिखाया। मेले में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी, जिसने आयोजन की लोकप्रियता को रेखांकित किया। इस अवसर पर आयोजित अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अद्भुत शौर्य और कौशल का परिचय दिया। से आए विभिन्न अखाड़ों ने अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन करतबों में परंपरा, अनुशासन और शौर्य की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
इस मौके पर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी नयासराय के अध्यक्ष इनामुल अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष समीर अली, संरक्षक कलाम आजाद, अनवरुल अंसारी, आज़ाद अंसारी,वसीम अंसारी, शाहबाज अलीम,आदिल हसन,जुबेर अख्तर, आदम अंसारी,जावेद अख्तर,हारून रशीद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सभी ने अखाड़ाधारियों के करतब देखकर उनकी प्रशंसा की। इस आयोजन की सफलता के लिए सेन्ट्रल एक्शन मुहर्रम कमिटी ने कड़ी मेहनत की है। कमेटी के इनामुल अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष समीर अली आज़ाद अंसारी ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि इस आयोजन से क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।