विद्यार्थी अपने अंदर की क्षमता विकसित कर संकल्प मजबूत करें : अनवर खान
रांची: अल्पसंख्यक समाजिक संगठन द्वारा आज दिनांक 27 जुलाई 2025 दिन रविवार को मेन रोड अंजुमन प्लाजा स्थित अंजुमन हॉल में एक्सलेंस अवार्ड 2025 प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम, डीआईजी नौशाद आलम, मंत्री के भाई इकराम अंसारी थे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शरफे आलम, श्री महावीर मंडल अध्यक्ष जय सिंह यादव, इमरान हसन बाबू, सागर कुमार, मोमिन चौरासी के मजीद अंसारी, शफ़ीउल्लाह, जावेद अली बंटी, शहाबुद्दीन, अब्दुर्रहमान, महबूब रिज़वी, मुजीब अंसारी, लोअर बाजार, हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट थाना प्रभारी, शामिल हुए। समारोह में मैट्रिक और इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 50 से ज्यादा स्कूलों के लगभग एक हजार उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत कारी इसराइल कडरू के तिलावत कुरान से हुआ। नात नबी झारखंड के प्रसिद्ध नात खां मौलाना अब्दुल माजिद ने पढ़ी। मुख्य अतिथि के हाथों सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए अल्पसंख्यक समाजिक संगठन हमेशा प्रमुख भूमिका निभाती है। इसका लक्ष्य, नीति, उद्देश्य और दृष्टि स्पष्ट है। इसी उद्देश्य को लेकर सम्मान समारोह आयोजित कर सकारात्मक दिशा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों के अंदर क्षमता होती है। कुछ अपनी क्षमता को पहले दिखाने में सफल हो जाते हैं। उन्होंने सभी को अपने अंदर की क्षमता को विकसित करने और संकल्प को मजबूत करने की अपील की। आज के इस सम्मान समारोह से अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी। अल्पसंख्यक समाजिक संगठन के अध्यक्ष अनवर खान ने कहा कि विभिन्न स्कूलों के प्रतिभावान विद्यार्थी अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं। सही मार्गदर्शन के साथ सही मार्ग पर आगे बढ़ें। कार्यक्रम को अल्पसंख्यक समाजिक संगठन के उपाध्यक्ष एम एस फरहान, सचिव मो नसीम, उप सचिव मुजम्मिल महबूबी, आसिफ इकबा, शहर क़ाज़ी मौलाना कारी अंसारुल्लाह, मौलाना राशिद मजहरी आदि ने भी संबोधित किया। आयोजकों ने बताया कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य केवल पुरस्कार देना नहीं, बल्कि इन छात्रों की मेहनत और लगन को सलाम करते हुए उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित करना है। आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत अल्पसंख्यक समाजिक संगठन के लोगों ने किया। मौके पर मुख्य रूप से एडवोकेट अख्तर हुसैन, फरिहा खान, शरीक, सैयद नेहाल अहमद, मो अकरम, पत्रकार आदिल रशीद, अय्यूब राजा खान, मौलाना राशिद, सहित अन्य उपस्थित थे।