रांची: ईडी की कार्रवाई में 35 करोड़ रुपए कैश मिलने के मामले में गिरफ्तार मंत्री आलमगीर के ओएसडी संजीव और सहायक जहांगीर को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. कैश बरामदगी मामले में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और जहांगीर आलम को ईडी ने देर रात गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने कोर्ट से दस दिन की रिमांड मांगी थी. कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड मंजूर कर दी है. ईडी की टीम दूसरे दिन मंगलवार को भी रांची में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.