रांची सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के तत्वाधान में हिन्दपीढ़ी स्थित इस्लामी मरकज में सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के प्रमुख पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 28 सितम्बर 2023 को ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस- ए- मोहम्मदी पूरे अकीदत व एहतराम के साथ निकाले जाने पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया गया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी सितम्बर माह में निकाले जाने वाले जुलूस- ए- मोहम्मदी की सफलता के लिए आगामी 10 सितम्बर 2023 को सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी एक आवश्यक बैठक बुलाकर उनकी भी सलाह ली जाए ताकि तमाम लोगों के आपार सहयोग से जुलूस- ए- मोहम्मदी को सफल किया जा सके अत: सितम्बर 2023 में पूरे जोशो- खरोश के साथ निकाले जाने वाले जुलूस- ए- मोहम्मदी की सफलता के लिए आगामी 10 जलाई 2023 (10.09.2023) दिन एतवार ( रविवार) को समय 10:00 बजे दिन में हिन्दपीढ़ी स्थित इस्लामी मरकज में सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी की एक आवश्यक बैठक रखी गई है जिसमें जुलूस- ए- मोहम्मदी निकाले जाने वाले तमाम पंचायत, एदारे, तंजीम, खानकाह, मदरसे के प्रमुख पदाधिकारीगण के साथ साथ मस्जिदों के इमाम एवं पदाधिकारीगण को आमंत्रित किया गया है ताकि उनके सलाह एवं सहयोग से जुलूस- ए- मोहम्मदी को सफल किया जा सके। बैठक के माध्यम से सभी को यह अनुरोध किया गया है कि आगामी 10 सितम्बर 2023 को जुलूस- ए- मोहम्मदी के सिलसिले में इस्लामी मरकज हिन्दपीढ़ी में होने वाली बैठक में समय का आवश्यक रूप से खयाल रखते हुए उक्त बैठक में आवश्यक रूप से भाग लें ताकि आपके आपार सहयोग एवं सलाह से जुलूस- ए- मोहम्मदी को सफल किया जा सके।बैठक में मुख्य रूप से सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी, मौलाना आबिद रजा, महासचिव अकीलुर्रहमान, प्रवक्ता मो. इसलाम, शकील हबीबी, मो. जुबैर, रिजवान अत्तारी,शाहजहाँ मोजीबी, मो. शहजोन, मो. मोजाहिद, मुफ्ती एजाज हुसैन मिसबाही, मौलाना नूर मोहम्मद मो. इश्तेयाक, आफताब आलम मुख्य रूप से उपस्थिति थे।उक्त आशय की जानकारी सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो. इसलाम ने संयुक्त रुप से दी।