रातू ईद मिलादुन्नबी को लेकर बैठक संपन्न

Spread the love

रातु : मदरसा हज्जन समीरन लिल बनात अल कमर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, जामिया नगर, फुटकल टोली के अध्यक्ष कमरूल हक़ की अध्यक्षता में गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जामा मस्जिद फुटकल टोली, अल कमर कॉलोनी, मस्जिद-ए-अशरफी पिरा, मस्जिद जमाल-ए-तैबा जामिया नगर तथा मस्जिद औलिया काठीटांड़ की सभी अंजुमन कमिटी के सदर, सेक्रेटरी और मस्जिदों के इमाम साहब शामिल हुए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 5 सितंबर, शुक्रवार को हजरत मुहम्मद साहब का जन्म दिवस शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा। साथ ही जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच जाकर फल व मिठाई बाँटने का भी सामूहिक निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे मुफ्ती हदीसुल क़ादरी,
मौलाना गुलाम साबिर हुसैन,कारी कलीमुल्ला रजवी
हाफिज गुलाम सरवर, हाफिज इकबाल राही
सदर हाजी शरीफ़ अंसारी,सदर सैय्यद फिरोज़ आलम
सदर शाहिद अंसारी,सेक्रेटरी शमसुल अंसारी
नायब सेक्रेटरी मुश्ताक आलम साथ ही तौहीद अंसारी, सलीम, अमानत, शफीक, अय्यूब और सुभान अंसारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *