रांची: डोरंडा फिरदौस नगर स्थित खान का मदरिया मुनामिया व इमामे डोरंडा जामा मस्जिद जैप वन डोरंडा के सजदानसी हुजूर पीरे तरीकत सैयद शाह अलकमा शिबली कादरी रविवार को उमराह के लिए रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रवाना हुए ।उनके साथ हुजूर की अहिल्या समसी और हुजूर के छोटे बेटे सैयद शाह मौलाना अबू राफे की तीबरानी भी उमराह के लिए हुजूर के साथ रवाना हुए ।वहीं हुजूर के साथ गई कई मुरीदान भी उमराह के लिए रवाना हुए हैं। मौके पर कांग्रेस युवा नेता आउटरीच सेल के प्रदेश चेयरमैन इंद्रजीत सिंह अब्दुल रब्बानी ,मोहम्मद रियाज, मोहम्मद कमरू ,मोहम्मद इरफान आदि ने उमराह में जा रहे सभी जयरीन को माला पहनकर स्वागत किया और उनसे देश के लिए दुआ करने की गुजारिश की।