*रांची समर्पण शाखा द्वारा रजत जयंती के अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्षों एवं महामंत्रियों की सेवा, समर्पण और नेतृत्व की अमर गाथा को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष *स्वर्गीय विनय जालान जी को शाखा द्वारा उनके सम्मान में रक्तदान के कार्यक्रम किए गए। जिसमें एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। लोगों के बीच में जागरूकता फैलाई गई कि उन्हें रक्तदान क्यों करना चाहिए। थैलेसीमिया बीमारी से बचाव कैसे हो सकता है।
यह कार्यक्रम R .B springdel public school में दिनांक 27 जुलाई को किया गया। जो भी बच्चे नुक्कड़ नाटक में पार्टिसिपेट किए थे उन्हें फुटबॉल दिया गया। साथ ही बच्चों के बीच जूस का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, शुभा अग्रवाल, रेखा रायका, पूजा जैन, कोमल पोद्दार और अन्य सदस्य भी मौजूद थे