मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा ने किया पहाड़ी मंदिर में बाबा का श्रृंगार

Spread the love

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने भगवान शिव (पहाड़ी बाबा) का श्रृंगार पहाड़ी मंदिर में सुबह 11:30 बजे किया । पहले दूध दही ,शहद से बाबा का अभिषेक किया गया।फिर श्रृंगार और आरती सभी युवा बहनों ने हर हर महादेव के जयघोष के साथ हर्षोल्लास से शिव की आराधना की गई। पहाड़ी बाबा का श्रृंगार समर्पण शाखा हर साल करती आ रही है ,काफी सदस्यों ने धनराशि के रूप में सहयोग किया। शाखा अध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने सभी सहयोग कर्ताओं का आभार प्रकट किया।साथ ही जय जय कार से पूरा पहाड़ी मंदिर गूंज उठा भजन का कार्यक्रम हुआ ।

संयोजिका रंजू मालपानी , कंचन सोमानी ने मिलकर पूरे कार्यक्रम की तैयारी सुचारू रूप से की । पूजा के बाद सबको प्रसाद दिया गया ।

कार्यक्रम में अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विनीत बिहानी पूर्व अध्यक्ष कंचन सोमानी,रंजू मालपानी , स्मिता अग्रवाल , कोमल पोद्दार, मनीषा लोहिया सविता पटवारी, निकिता जालान , प्रिया सिंघानिया,कविता जालान , आशा सराफ़ , पूजा लाडिया , पूजा तोदी अन्य सदस्य उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *