राँची : राँची विश्वविद्यालय की एन एस एस इकाई के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा विषय पर भाषण, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में किया गया।
आज के विभिन्न प्ररियोगिताओं में आर यू के 16 महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय विभागों से 122 एन एस एस स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।
आर यू के एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा का मुख्य उद्देश्य है कि स्वयं के अंदर स्वच्छता का भाव विकसित करना है एवं आम जन स्वच्छाग्रही बनें।उन्होंने कहा कि यह अभियान जन भागीदारी हेतु स्वयं पहल कर औरों को भी पहल हेतु प्रेरित करना है।
आज के विभिन्न प्ररियोगिताओं में विजेताओं की सूची निम्नलिखित है :-
भाषण प्रतियोगिता
प्रथम – आएशा फातिमा, राँची वीमेंस कॉलेज
द्वितीय – रवि कुमार वर्मा, आर एल एस वाई कॉलेज, राँची
तृतीय – आकाश कुमार, डोरण्डा महाविद्यालय, राँची
पेंटिंग प्रतियोगिता
प्रथम – डिम्पल हाजरा, मारवाड़ी महाविद्यालय, राँची
द्वितीय- अंकिता गाड़ी, गोस्सनर महाविद्यालय, राँची
तृतीय-अंजली झा, विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग, राँची विश्वविद्यालय
निबंध प्रतियोगिता
प्रथम – पुरुषोत्तम कुमार, विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग, राँची विश्वविद्यालय
द्वितीय-रौशनी कुमारी, निर्मला महाविद्यालय, राँची
तृतीय- सुजीता मुंडू, गोस्सनर महाविद्यालय, राँची।