मांडर प्रखंड अंजुमन चुनाव शुरू हो गया है। चुनाव कंजिया स्थित पंचायत भावन के पास हो रही है। प्रमुख फिलीप सहाय एक्का चुनाव पर्यवेक्षक हैं। बारिश के बावजूद वोटर में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सदर पद के लिए मोहम्मद खालिद, नुरुल्लाह हबीब नदवी, आलमगीर आलम, मुजीबुल अंसारी, फिरोज अंसारी, तबरेज बुखारी, सगीर अंसारी, तो वही सेक्रेटरी पद के लिए आबिद अंसारी, अफरोज अंसारी, जमील अख्तर, गफार अंसारी, मुंसफ अंसारी, शमीम अख्तर में मुकाबला है। नायब सदर पद के लिए जुमाउद्दीन अंसारी मलती, मासूक अंसारी बजार टांड मांडर, नायब सेक्रेटरी के लिए अल्ताफ अंसारी बरगड़ी, अमानत अंसारी बिसाहा खटंगा, खजाँची पद के लिए इमरान अंसारी टांगरबसली, शफीक अंसारी मलती, मो. ऐनामुल्लाह सुरसा, मो. असलम चटवल, ऐनुल अंसारी मेशाल आदि प्रत्याशी मैदान में हैं