रांची : देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा रांची के प्रतिक ऑटोमोबाइल्स ने कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 3XO को लॉन्च किया. इस मौके पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के जोनल मैनेजर ने और फीता काटकर एसयूवी का लांचिंग किया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। प्रतिक ऑटोमोबाइल्स के सेल्स मैनेजर शशि शेखर ने कहा कि बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. मूल रूप से एक्सयूवी 300 के अपडेटेड वर्जन में कंपनी ने एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स और तकनीक को शामिल किया है। सबसे पहले एसयूवी के डिज़ाइन की बात करें तो इसे कंपनी स्पोर्टी लुक दिया है. पूरी तरह से नए फ्रंट फेस के साथ इसका डिज़ाइन काफी हद तक महिंद्रा के बीइ लाइन-अप से प्रेरित नज़र आता है.. इसमें नए डिज़ाइन का ड्रॉप-डाउन एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, ट्रांएगुलर इंसर्ट के साथ नया ग्रिल सेक्शन और नया हेडलैंप दिया गया है. एसयूवी के पिछले हिस्से को भी बिल्कुल नए तरह से।डिज़ाइन किया गया है. इसमें सी-शेप एलईडी टेल लैंप दिया गया है जो कि एसयूवी के पिछले हिस्से को पूरी चौड़ाई तक कनेक्ट करता है.