राँची: मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव “माही,” द्वारा 11 नवंबर 2023 को कडरू स्थित हज हाउस में मौलाना आज़ाद की जयंती के अवसर पर “शैक्षिक और सांस्कृतिक मेला- 2023” का सफल आयोजन किया गया। इस मेले में लगभग 30 विभिन्न स्कूलों के 550 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने पेंटिंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कला प्रदर्शनी,विज्ञान प्रदर्शनी,और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जैसी कई गतिविधियों में भाग लिया।
उक्त मेले से संबंधित आज माही के सदस्यों ने राइजिंग एंड मून स्कूल व स्टैंडफोर्ड एकेडमी हिंदपीड़ी के भागीदारी को सम्मानित करते हुए स्कूल प्रबंधन को स्कूल पार्टिसिपेशन अवार्ड और मेला से संबंधित मेमोरी फोटो प्रदान किये। साथ ही, उन्होंने शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट व मेडल से सम्मानित किया, जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में अपनी भागीदारी और उपलब्धियों का सम्मान प्राप्त किया।
माही की ये इनिशिएटिव न केवल छात्रों की रचनात्मकता और समर्पण की सराहना है, बल्कि मेले में शामिल स्कूलों के बीच शिक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की भावना को भी प्रोत्साहित करना है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी नवाब, मोहम्मद नजीब,
ख़ालिद सैफुल्लाह, डॉक्टर नाज़िश हसन,मोहम्मद इक़बाल, शकील अहमद, एवं मोहम्मद सलाहउद्दीन के साथ स्कूल के प्रबंधन व शिक्षक उपस्थित थे।