माहेश्वरी महिला समिति ने मनाया लक्ष्मी नारायण मंदिर में देव दीपावली

Spread the love

पुराणों के अनुसार कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन सभी देवी देवता धरती पर आते है एवं पवित्र गंगा नदी में समागम होता है इसलिए इस दिन को देव दीपावली के रूप में मनाया जाता है | परंपरा को निभाते हुए माहेश्वरी समाज की महिलाओ ने शाम में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में एकत्रित होकर 1500 दीपक से मंदिर प्रांगण को जगमगाते हुए सामूहिक आरती कर यह दीप उत्सव मनाया | आज के इस कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष किशन जी साबू, जुगल जी मारू, प्रदेश अध्यक्ष राजकुमारजी मारू,पवन जी मंत्री, विजय जी मारू, अशोक जी साबू, अनिल जी साबू, प्रकाश जी काबरा, प्रदेश महिला सचिव संगीता चितलांगिया, गोवर्धन जी भाला, बसंत की लखोटिया, महिला अध्यक्ष श्रीमती भारती चितलांगिया,सचिव बिमला फलोर, उपाध्यक्ष अनीता साबू, वंदना मारू, कोषाध्यक्ष सरला चितलांगिया, मनीष मारू, किरण जी साबू,सुमन चितलांगिया, रेनू फलोर,सरोज राठी, रश्मि मालपानी, विजयश्री साबू,कुमुद जी लखोटिया, शारदा लड्डा , उषा डागा, लक्ष्मी चितलांगिया , सीमा मालपानी, ममता डागा, सरिता चितलांगिया, शिखा बिरला , पूनम राठी, रेखा कल्याणी एवं समाज के और भी सदस्य उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *