एएमआईएम पार्टी को झारखंड के 24 जिले गांव गांव तक संगठित करना लक्ष्य है : महताब आलम
रांची : AIMIM झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर द्वारा झारखंड प्रदेश कमिटी की घोषणा की गई और आधिकारिक पत्र जारी किया गया। इस अवसर पर पार्टी नेतृत्व ने संगठन को मज़बूत और व्यापक बनाने के लिए कई अहम नियुक्तियाँ की हैं।इस नई कमिटी में महताब आलम को प्रदेश महासचिव (संगठन) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियुक्ति के बाद महताब आलम ने कहा:
“मैं प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरी पार्टी नेतृत्व का आभारी हूँ, जिन्होंने मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। मै पूरी निष्ठा और मेहनत से संगठन को मज़बूत करने और AIMIM के विचारों को जनता तक पहुँचाने का काम करूंगा। नई कमिटी के सभी साथियों को दिल से मुबारकबाद देता हूँ।” महताब आलम ने कहा कि एआईएमआईएम को पूरे झारखंड के 24 जिलों में गांव-गांव तक पार्टी को मजबूत करने का लगातार में प्रयास करूंगा. AIMIM झारखंड को विश्वास है कि नई प्रदेश कमिटी पार्टी के सिद्धांतों, संगठनात्मक मजबूती और जनहित के मुद्दों पर निरंतर सक्रिय भूमिका निभाएगी। महताब आलम प्रदेश महासचिव ( संगठन )बनने के बाद पार्टी के कई लोगों न उन्हें बधाई और मुबारकबाद दी. बधाई देने वाले में सामाजिक कार्यकर्ता सज्जाद इदरीसी, मोहम्मद जावेद, अनवर इराकी,नौशाद, आफताब,शाहील, भोलू,मेराज कासिफ समेत कई लोगों ने बधाई और मुबारकबाद दी.
