झारखंड में लंपी वायरस की दस्तक लोहरदगा में हुई पुष्टि झारखंड में लंपी वायरस ने फिर से दस्तक दे दी है लोहरदगा जिले में कई जगहों पर इस वायरस की मौजूदगी के निशान मिले हैं इसको लेकर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं इस दौरान मवेशियों से सैंपल एकत्रित किया गया है जिनकी जांच भोपाल में कराई जाएगी जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा क्या है लंपि वायरस लंपी बीमारी मच्छर या खून चूसने वाले कीड़ों से मवेशियों में फैलती है यह स्किन डिजीज वायरस से होने वाला संक्रमण गांठदार त्वचा रोग है यह मवेशी में ज्यादातर गाय भैंस को होती है संक्रमित होने के 2 दिन के अंदर मवेशी को हल्का बुखार आता है फिर शरीर पर गांठ दार दाने निकल आते हैं जिसके बाद कुछ गांठ घाव में बदल जाते हैं