रांची: वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया झारखंड इकाई के दैनदिनी डायरी 2024 का लोकार्पण समारोह महावीर टावर रांची में मुख्य अतिथि नौशाद आलम क्रमिक के हाथों से हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि नौशाद आलम ने कहा कि यह डायरी पत्रकारों की सभी गतिविधियों का संकलन है। उन्होंने झारखंड पुलिस परिवार की ओर से बधाई दिया और कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को झारखंड पुलिस फौरन कार्रवाई करती है । पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है यह बड़े पैमाने पर खबरों को लोगों तक पहुंचाने का काम करती है ।डायरी में पत्रकारों की समस्याओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है । इस नंबर पर पत्रकार अपनी समस्याओं को रख सकते हैं । इस मौके पर बोलते हुए वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया झारखंड इकाई के अध्यक्ष अनंत कुमार साहू ने कहा कि पत्रकारों के दुख और परेशानी में मदद करना ही हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर झारखंड वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया झारखंड इकाई के अध्यक्ष अनंत कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष सिमरन ,संगठन मंत्री विश्वनाथ, रांची जिला अध्यक्ष ललन कुमार साहू, शक्ति, दीपक समेत कई पत्रकार मौजूद थे।