रांची : लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए रांची में सभी शस्त्रधारकों को लाइसेंसी हथियार जमा करने की आज अंतिम तारिख है. सभी लाइसेंसी हथियार स्थानीय थाना,ओपी या हथियार कारतूस विक्रेताओं के यहां जमा करने होंगे. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने निर्धारित तिथि के अंदर हथियार जमा नहीं करने वालों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा होने के बाद ही लाइसेंसधारियों को हथियार लौटाएं जाएंगे.बताते चलें कि पिछले माह 30 मार्च तक हथियारों का सत्यापन किया जाना था, लेकिन 3417 लाइसेंसधारियों में मात्र 50% ने ही हथियार का सत्यापन कराया था. ऐसे लोगों को छह अप्रैल तक का समय दिया गया था. इसके बावजूद कुछ लोगों ने अपने हथियार का सत्यापन नहीं कराया.