रांची: शिव बजरंगी दुर्गा पूजा समिति के लक्ष्मण सिंह ने कहा कि रामसागर पासवान के द्वारा मनगढ़ंत केस कर लगातार तंग किया जा रहा है। रामसागर पासवान के द्वारा मंदिर कार्यकर्ताओं पर गलत मामले दर्ज कराई जा रहे हैं । रामसागर और जमीन माफिया के द्वारा मंदिर नहीं बनने दिया जा रहा है ,जबकि वहां राम जानकी मंदिर का निर्माण किया जाना है ।इस हनुमान मंदिर की आधारशिला कोल्हा कच्छप ने अपने पूज्य माता स्वर्गीय जबी कच्छप की याद में रखा था। इसका उद्घाटन हटिया विधायक नवीन जायसवाल के द्वारा 13 फरवरी 2016 को किया गया था। शिकायत रांची एसपी, डीएसपी और डीजीपी को लिखित रूप से किया गया है। इस मौके पर मंदिर के पुजारी मृत्युंजय कुमार पांडे ने कहा कि रामसागर पासवान ने जान से मारने की धमकी दी , मुकदमा करने की भी धमकी दी है। उनके वकील बेटी ने कहा कि तुम्हें केस में फंसा कर उलझा दूंगी। उन्होंने सनातन धर्म के लोगों से आग्रह किया कि मंदिर के निर्माण में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर गलत आरोप लगाकर कई तरह के केस उन लोगों के द्वारा किया गया है ।उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया जो जो लोग गलत है उनकी जांच कर उन पर कार्रवाई किया जाए।