मैकेनिकल थीम पर बनेगा कोकर दुर्गा पूजा पंडाल

Spread the love

रांची। कोकर दुर्गा पूजा कमेटी इस बार भव्य पंडाल बनाएगी। दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। बंगाल के बीकारीगर पंडाल निर्माण कर रहे है। कमेटी के अध्यक्ष चंचल चटर्जी ने गुरुवार को बताया कि मैकेनिक थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। थीम के अनुसार पंडाल के गेट पर हाथी सूंड बनाई जाएगी। श्रद्धालुओं के पंडाल में प्रवेश करने से पहले आवाज के साथ हाथी का सूंड ऊपर उठेगा और श्रद्धालु पंडाल के अंदर प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने बताया की मूर्ति का निर्माण भी कोलकाता के मूर्ति कारों की ओर से किया जा रहा है। मूर्ति 11 फीट ऊंची होगी पंडाल के अंदर सुविधाओं विशेष ध्यान श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताएं की विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। बाहर भी एक किलोमीटर से ज्यादा की लंबाई पर लाइटिंग से पूरा कोकर जगमगायेगा। चूना भट्ठा से लेकर हैदर अली तक लाइटिंग की जाएगी। चार बड़े गेट के अलावा कई एक गेट बनाए जाएंगे।
मूर्ति को दिया जा चुका है आकार : बंगाल के कलाकारों द्वारा मां की प्रतिमा बनाने कार्य काफी तेजी से चल रहा है. मूर्ति का ढांचा तैयार कर उसे आकार दिया जा चुका है.
कोकर दुर्गा पूजा कमिटी के सयोंजक राजू राम ने बताया कि आकर्षक विद्युत् सज्जा, तोरणद्वार, लाइटिंग, साउंड, प्रतीमा, पुजन सामाग्री आदि। वहीं पंडाल की सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड तथा वॉलंटियर्स मौजूद रहेंगे |
यह जानकारी मीडिया प्रभारी बजरंग वर्मा, रोहित सिंह और नमन भारतीय ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *