रांची पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद बच्ची को छोड़ फरार हुए अपहरणकर्ता

Spread the love

रांची: रांची पुलिस के द्वारा किए गए ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद अपहरणकर्ता बच्ची को छोड़कर फरार हो गए. अपहरणकर्ता ने बच्ची को रामगढ़ जिले के कुज्जु में छोड़ कर फरार हो गया. उल्लेखनीय हैं कि चुटिया थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जहां सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से एक स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया गया है. यह घटना बुधवार सुबह हुई उस समय हुई जब छात्रा अपनी स्कूल बिशप वेस्टकॉट जा रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने त्वरित पुलिस टीम का गठन करते हुए छापेमारी करने का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी और अपराधियों का पीछा कर रही थी, इसी दौरान पुलिस की दबिश से परेशान होकर अपराधी बच्ची को छोड़कर फरार हो गए.बता दे की अपहरणकर्ता काले रंग की हुंडई की कार JH,01FU 6874 से लेकर भाग रहे थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *