रांची: खेलो इंडिया के तहत बुधवार को रांची के खेलगांव स्थित सिद्धू कानू वेलोड्रोम (साइकिलिंग स्टेडियम) में दो दिवसीय इंटर जोन महिला साइकिलिंग लीग का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे ने झंडी दिखाकर एवं गुब्बारा उड़कर किया। झारखंड साइकलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र कुमार पाठक ने जानकारी दी की प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा ओडिसा, बंगाल, बिहार, मणिपुर, असम के लगभग 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस दौरान साई के सुरेंद्र प्रसाद, पुष्पा हंसदा, साक्षी बांद्राल,मनीष शवान्य, रणवीर सिंह,चंद्र बहादुर सिंह, राजकुमार मेहता, नरेश कुमार महतो, प्रदीप रजक,शिव शंकर यादव,जितेंद्र महतो,उपासना विश्वकर्मा, प्रियंका ,राजकुमार भट्ट,प्रथम कुमार, एस.के. दत्ता समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे. मंच संचालन विश्वजीत ने किया एवं तकनीकी पदाधिकारी के रूप में सतविंदर कौर ने अहम भूमिका निभाई