झारखंड मुस्लिम युवा मंच (JMYM) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजुल अंसारी के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया है। यह अभूतपूर्व आभार, अलीम-फ़ाज़िल के विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति के लिए पात्र बनाने के दूरदर्शी और ऐतिहासिक निर्णय के लिए व्यक्त किया गया है।
झारखंड मुस्लिम युवा मंच के तेजस्वी अध्यक्ष, मोहम्मद शाहिद अय्यूबी ने इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा:
“यह निर्णय न केवल शिक्षा और प्रतिभा को समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह ऐतिहासिक कदम हजारों मेधावी युवाओं के लिए उज्जवल भविष्य के द्वार खोलता है। यह समावेशी राजनीति का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।”
अलीम-फ़ाज़िल के विद्यार्थियों को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति के लिए पात्र बनाने का यह प्रगतिशील निर्णय सामाजिक न्याय, समावेश और विकास के प्रति झारखंड सरकार की मजबूत और अटल प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
विशेष प्रतिनिधि मंडल ने किया गर्मजोशी से सम्मान
झारखंड मुस्लिम युवा मंच के विशेष प्रतिनिधि मंडल ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजुल अंसारी को फूलों का भव्य गुलदस्ता और सम्मान का प्रतीक शॉल भेंट कर हार्दिक सम्मान व्यक्त किया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित गणमान्य सदस्य:
मोहम्मद शाहिद अय्यूबी (अध्यक्ष)
टार्जन जियाउल्लाह हक
असफर खान
मोo इरशाद अलम विक्की
रशीद अंसारी
अरहान अली
मो महताब आलम
अरशद अली
सोनू शाहिद रहमान
सैयद अशफाक
हार्दिक आभार और धन्यवाद ज्ञापन
झारखंड मुस्लिम युवा मंच की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजुल अंसारी को इस युग-परिवर्तनकारी निर्णय के लिए हार्दिक आभार और कोटि-कोटि धन्यवाद।
हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी आपकी सरकार इसी प्रकार के समावेशी, प्रगतिशील और जनहितैषी निर्णय लेती रहेगी, जिससे हर वर्ग के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके।
