गढ़वा : बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव शिवकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि झामुमो और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि देश में 60 साल तक कांग्रेस ने केंद्र में राज किया, जबकि 15 वर्षों तक भाजपा सत्ता में रही। इन दोनों पार्टियों ने ही हमेशा दलित, शोषित एवं वंचित का रास्ता रोकने का काम किया। भाजपा देश के संविधान को बदल देना चाहती है। बाबा साहब के सपनों को कुचलने का प्रयास कर रही है। जबकि झारखंड प्रदेश में सत्तासीन झामुमो, कांग्रेस, राजद समर्थित सरकार भ्रष्टाचार में लीन है। गढ़वा विधानसभा में इन दोनों पार्टियों ने अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है। आए दिन अखबारों में झामुमो और भाजपा एक दूसरे के करतूत को उजागर कर रही है। यहां दोनों पार्टियों के नेताओं को आम जानता, शिक्षित बेरोजगार युवाओं के दुःख दर्द से कोई लेना-देना नहीं है। महंगाई चरम पर है प्रतिदिन सैकड़ो युवाओं का पलायन हो रहा है इस पर किसी भी नेता का बयान नहीं आ रहा है। दोनों ही पटिया यहां अपना जागीर समझकर मैच फिक्सिंग करना चाहते हैं जो बसपा के जागरूक कार्यकर्ता कभी नहीं होने देंगे। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इन दोनों पार्टियों को बसपा सबक सिखाएगी। शिवकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान दिया तो कांशीराम ने आंदोलन और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने संघर्ष कर समाज को जागरूक करने का काम किया। आज संगठन को मजबूत करने के लिए सबसे पहले युवाओं की हिस्सेदारी 50 फीसद होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए सत्ता की चाबी होना जरूरी है।