रांची : झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित जेसोवा मेले में ई-वेस्ट(इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट) को लेकर जनजागरूता अभियान चलाया. यह अभियान 2 से 6 नवंबर तक चला. मेले में ई-वेस्ट(इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट) से संबंधित स्टॉल भी लगाये गये थे. जहां लोगों को रेडियो व पंपलेट के जरिये अपने घरों का ई-वेस्ट जमा कराने का आग्रह किया गया. काफी संख्या में लोगों ने अपने घरों से ई-वेस्ट लाकर मेले में जमा कराया. मौके पर पर्षद के सदस्य सचिव वाईके दास ने भी लोगों को संबोधित किया
मेले में पर्षद की ओर से पांच दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. इनमें आरजे अंकित के सहयोग से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं, एनएसएस के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसमें सदस्यों ने ई-वेस्ट प्रबंधन को संदेश दिया. प्रतियोगिता का हिस्सा बनने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने में सोनम झा की भूमिका सराहनीय रही.