झारखंड झारखंड एआईएमएम प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर, झारखंड प्रदेश के नेता शाहिद अयूबी और समीर अली ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता की।

Spread the love

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने कहा कि सुधीर कुमार सोनू झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक ने जिस तरह से सार्वजनिक रूप से मौलाना मोबीन रिजवी को भेड़िया की खाल में भेड़िया आ गया से संबोधित किया वह एक आलीमें दिन के बारे में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं ।यह पूरी तरह से गलत है, उन्होंने कहा कि सुदीव कुमार सोनू को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा की डुमरी उपचुनाव में एआईएमएम झारखंड मुक्ति मोर्चा सहित सभी पार्टियों की छुट्टी कर देगी ।हमारे सीधी लड़ाई एनडीए उम्मीदवार के साथ है ना की यूपीए उम्मीदवार से है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं की हरकत और बयान बाजी इस तरह हो रही है जिससे लग रहा कि वह घबराए हुए हैं। इस मौके पर बोलते हुए मोहम्मद शाकिर ने कहा कि डुमरी के मुसलमान दलित आदिवासियों से हम अपील करते हैं कि आप एआईएमएम को वोट करें और हम हमें जिताकर सदन में भेजे ।हम इस बार चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर झारखंड में खाता खोलने जा रहे हैं । झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने निश्चित हार से बौखला गया है ।हमारी डुमरी जनता से अपील है कि इस निकम्मी सरकार को सबक सिखाएं।
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए एआईएमएम नेता शाहिद अयूबी ने कहा कब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा अनुकंपा पर विधायक बनाती रहेगी है ।परिवारवाद को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हमेशा बढ़ावा दिया। हम अपनी बात को सड़क से सदन लेकर जाएंगे ।हेमंत सोरेन को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उन पर कई तरह के मामले चल रहे हैं। हमारी पार्टी चुनाव जीतती है तो 2024 और 2029 में इसका असर झारखंड में दिखेगा और जो बातें दबे कूचले शोषित लोगों की सदन में नहीं रखी जाती है या उसे रखने नहीं दिया जाता है वह बातें हमारी पार्टी सदन में रखेगी। झारखंड में कई ऐसे विधायक है जिन पर मुसलमान होने का ठप्पा लगा हुआ है ,लेकिन पार्टी की तरफ से उनको जवान नहीं दिया गया है ।कि वह हक और हुकुक की बात सदन या कहीं रख सकते हैं ।जिस दिन वे हक की बात रखेंगे उसे दिन पार्टी से उन्हें निकाल दिया जाएगा ।इसीलिए हमारी पार्टी चाहती है कि हम खुद का विधायक बनाएं जो आपकी बातों को दमदार तरीके से सदन में रखे ,और आपका हक और हुकुक की लड़ाई लड़े । हेमंत सरकार 4 साल में मुसलमान के किसी भी मसले पर कोई काम नहीं किया ना ही इसको धरातल पर उतारा है ,ना उर्दू के लिए कुछ भी किया ना अल्पसंख्यक आयोग का गठन हुआ। यह सरकार मुसलमान की हितैषी नहीं है। 23 साल में झारखंड सरकार में जितने भी सरकारी आई किसी ने भी अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया । एआईएमएम हमेशा सड़क पर आवाज उठाने के लिए तैयार रहती है और इस सारे मसलों को लेकर सड़क पर करती रही है। ए आई एम एम नेता समीर अली ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इन चार सालों में मॉम लिंचग पर झारखंड की वर्तमान सरकार ने कुछ नहीं किया बल्कि इस सरकार में एक नया लिंचिंग शुरू हो गया जिसे हम पुलिस लॉन्चिंग लिंचिंग बोल सकते हैं, कई जगह पुलिस कस्टडी में मौत हुई है ।झारखंड सरकार अल्पसंख्यकों को जख्म लगाने का काम नहीं कर रही बल्कि इसको कुरेदने का काम कर रही है ।यूपीए के नेताओं के बीच बौखलाहट है। प्रेस वार्ता का मकसद है कि आगामी डुमरी उपचुनाव को लेकर लोगों को बताना है कि किस तरह से यूपीए द्वारा एआईएमएम के उम्मीदवार को निशाना बनाया जा रहा है ।अपने 4 साल के शासन का जिक्र हेमंत सोरेन नहीं कर रहे हैं । हम डुमरी की जनता से यह अपील करना चाहते हैं कि एआईएमएम ही वह एक पार्टी है जो आपका हक और हुकुक और अधिकारों की लड़ाई हमेशा लड़ती आई है ,और आगे भी लड़ते आएगी ।उन्होंने कहा कि सिर्फ सहानुभूति के सहारे चुनाव नहीं जीता जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *