रांची डिफरेंटली एवल क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया डीसीसीआई के दो आयोजन में झारखंड दिव्यांग क्रिकेट पुरुष टीम भाग लेगी हरमू यूथ क्रिकेट क्लब हरमू मैदान में ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से 42 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें 18 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की गई जो आगामी मेयर कप जो 10 से 14 के बीच में मध्य प्रदेश के शहर ग्वालियर में होगा टीम की घोषणा की गई ।मनीष कुमार के नेतृत्व में झारखंड टीम की घोषणा की गई ट्रायल से पूर्व हमारे बीच दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी मुकेश कुमार चौबे जो कि इस दुनिया में अब नहीं रहे उन्हें 2 मिनट का श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया और ऊपर वाले से उनके लिए दुआ मांगी गई, और प्रार्थना किया गया। उसके बाद ट्रायल को स्टार्ट किया गया। आज के स्टाइल में झारखंड पैरालंपिक कमिटी के अध्यक्ष रंजन प्रसाद सिंह उनके पारापैरालंपिक कमिटी आफ झारखंड झारखंड के मशहूर लेफ्ट आर्म बॉलर एम.एम सिद्दीकी हरमू युद्ध क्रिकेट क्लब के सत्यम कुमार झारखंड दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शमशेर राही विजय कुमार दत्ता, उपाध्यक्ष (पैरालंपिक कमिटी आफ झारखंड) विकलांग सेवा समिति के जाहिद अंसारी तबरेज अंसारी पुष्प देकर सम्मानित किया गया।
अफरोज अंसारी मुकेश कुमार दुबे जावेद आलम मनोज कुमार शशि भूषण राय मौजूद थे ।संस्था के सचिव आफताब आलम ने बताया की झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है निश्चित तौर पर हम दिव्यांग खिलाड़ियों को बढ़िया प्लेटफार्म देने की कोशिश करेंगे और दोनों टूर्नामेंट में हमारा पूरा प्रयास होगा कि झारखंड टीम अच्छा परफॉर्मेंस करें और अपने राज का नाम रोशन उदयपुर में जो नेशनल टूर्नामेंट हो रहा है उसकी टीम की घोषणा 24 अगस्त 2023 को की जाएगी। जानकारी संस्था के सचिव आफताब आलम ने दी ।