झारखंड कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। कुल 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। आज की कैबिनेट में झारखंड ग्रासरूट इनोबेशन इंटर्नशिप स्कीम का प्रस्ताव पास हुआ है। इस स्कीम का विस्तार राज्य के सभी पंचायतों में होगा। हर पंचायत में चार प्रशिक्षुओं को नामित किया जाएगा। 17380 प्रशिक्षुओं को चुना जाएगा। इसमें 10 हज़ार रुपये स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा।
*जल संसाधन विभाग में क्षेत्रिय लिपिक भर्ती में संशोधन
*एविएशन फ्लू पर लगेगा 12 फीसदी वैट
*दूरसंचार मार्ग अधिकार कानून को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी
*अस्पताल प्रबंधन निर्देश को मंजूरी, राज्यकर्मियों के बीमा योजना से जुड़ा है निर्देश
*माध्यमिक आचार्यों के पद सृजन को मंजूरी
झारखंड ग्रासरूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्किम को मंजूरी, दस हजार मिलेगा स्टाइपेन
*औद्योगिक निवेश के लिए सीएम जाएंगे स्वीडन स्पेन..यात्रा व्यय को मंजूरी