जमीयतुल कुरैश चौरासी का चुनाव संपन्न

Spread the love

अध्यक्ष बने हाजी अफसर कुरैशी, महासचिव मुमताज कुरैशी, कोषाध्यक्ष हाजी तौफीक कुरैशी बने

रांची : झारखंड जमीयतुल कुरैश चौरासी का चुनाव 24 जून को डोरंडा उर्स मैदान स्थित मुसाफिरखाना मे संपन्न हुआ । यह चुनाव 25 वर्षों के बाद ऐतिहासिक रहा। चुनाव में झारखंड के 22 जिला के कुल 44 पंचायत में से 34 पंचायत ने चुनाव में भाग लिया। दिन के 11 से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुआ। जमीयतुल कुरैश 84 पंचायत के अध्यक्ष में उम्मीदवार अफसर कुरैशी लोहरदगा 185 वोट मिला, आजाद कुरैशी 19 वोट, 2 वोट रद्द, अफसर कुरैशी ने 166 वोट से जीत दर्ज़ की। महासचिव में मुमताज कुरैशी धनबाद 190 वोट और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी 13 वोट, मुमताज कुरैशी ने कुल 177 वोट से महासचिव पद में जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष में तौफीक कुरैशी 190 वोट और नौशाद कुरैशी 10 वोट, रद्द 4 वोट। हाजी तौफीक कुरैशी ने 180 वोट से कोषाध्यक्ष का चुनाव जीता। चुनाव संयोजक अफरोज कुरैशी ने बताया कि चुनाव पूरी तरह से प्रदर्शित एवं निष्पक्ष कराया गया। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के कुरैशी समाज के 33 पंचायतों के करीब पांच सौ वोटर शामिल हुए। 330 वोटरों ने वोट किया। रांची के अलावा हजारीबाग, लोहरदगा, धनबाद, टाटा समेत अन्य सभी जिलों के वोटर शामिल हैं। हाजी अफसर कुरैशी ने बताया कि जो लोग चुनाव का विरोध कर रहे हैं, उन्हीं इलाके के पंचायतों ने चुनाव का लिखित समर्थन किया है। अफसर कुरैशी ने कहा मेरा मकसद होगा की कुरैश समाज को एकजुट करें, समाज के लोगों के बीच शिक्षा, नशा रोकने का प्रयास, समाज की किसी तरह की सामाजिक बुराइयों को रोकना, समाज को आगे बढ़ने का लगातार प्रयास करूंगा। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *