जमीयतुल मोमिनीन, चौरासी,का संवैधानिक अधिकार को लेकर आमया का विधानसभा घेराव का समर्थन

Spread the love

रांची : संवैधानिक अधिकार के मांग के तहत लोकतांत्रिक तरीके से विधानसभा का घेराव का समर्थन करती है. जमीअतुल मोमेनीन चौरासी रांची, झारखंड के पधाधिकारियों की एक अहम् बैठक संस्था के कार्यालय मोमिन हॉल, पुरानी रांची, रांची में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता संस्था के सदर मो० मजीद अंसारी ने की। बैठक में आम्या संगठन द्वारा विधानसभा घेराव के कार्यक्रम को जमीअतुल मोमेनीन चौरासी रांची, झारखंड के द्वारा पूर्ण समर्थन दिए जाने पर चर्चा की गई। आम्या संगठन द्वारा विधानसभा घेराव के कार्यक्रम दिनांक 04/08/2025 दिन सोमवार को झारखंडीयों के अधिकार और 14.5% के अल्पसंख्यको को न्याय, संवैधानिक अधिकार, रोजगार, विकास, उर्दू एवं मदरसा शिक्षा से जुड़े मांगों को लेकर होने वाली इस घेराव में जमीअतुल मोमेनीन चौरासी रांची, झारखंड के सदर मो० मजीद अंसारी तमाम बिरादर-ऐ-वतन से गुजारिश किया है, कि इस विधानसभा घेराव में अपने-अपने इलाकों से सभी को साथ लेकर निकले, खास तौर से झारखण्ड के रांची के आस-पास अन्य जिलों के मोमिन पंचायतों और जमीअतुल मोमेनीन चौरासी रांची, झारखंड से जुड़े सभी मोमिन पंचायत एवं ग्रामीण अंजुमन के ज़िम्मेदारों के साथ इस कार्यक्रम में ज्यादा-से ज्यादा तादात में शामिल ओकर इसे कामयब बनाये।
संस्था के सचिव नूर आलम ने अध्यक्ष के आह्वान का समर्थन करते हुए आगामी कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 09/08/2025 करने की जानकारी दी, साथ ही इसकी पूर्ण जानकारी सोशल मिडिया के माध्यम से दी जाएगी। इस बैठक में सचिव नूर आलम, कोषाध्यक्ष मो० अरशद जिया, उपाध्यक्ष मो० रिजवान, उपसचिव मो० हारिश अंसारी, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जुनैद आलम मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *