रांची: जयप्रकाश नगर के रहने वाले विक्की उर्फ लड्डू जो बहुत ही कम उम्र में मोहल्ले और समाज के लोगों के बीच एक अलग पहचान बना बना लिए थे। वह समाज के हर व्यक्ति के लिए दुख में खड़े रहने वाले मन के साफ व्यक्ति विगत दिनों समुद्र में नहाने के दौरान असमय मौत से पूरा समाज मर्माहत है । इसको लेकर जयप्रकाश नगर दुर्गा पूजा समिति ,सती मंदिर लेन ,रातू रोड की ओर से यह फैसला लिया गया कि समिति के सक्रिय सदस्य और पूजा मंडली के विशेष योगदान करने वाले विक्की हम लोगों के बीच अब नहीं रहे। इस कारण इस वर्ष पूजा धूमधाम से नही बनाकर साधारण तौर से पूजा याचना की जाएगी। यह जानकारी जय प्रकाश नगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सह मंत्री रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति रांची ने दी।