रॉयल पाम इंटरनेशनल स्कूल, में इस्लामिक एग्जीबिशन प्रदर्शनी का आयोजन

Spread the love

बच्चे पढ़ाई भी करें अच्छा इंसान भी बने यही हमारी कोशिश :शबनम आरा

रांची : रॉयल पाम इंटरनेशनल स्कूल, हाजी चौक, सिमलिया , रांची में इस्लामिक सह विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। रॉयल पाम इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मोहम्मद जमशेद अंसारी ने कहा कि इस्लाम धर्म को लेकर बच्चों में जागरूकता के उद्देश्य से इस्लामिक प्रदर्शनी आयोजित हुई. इसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया. यहां पर मस्जिद, दरगाहों, मक्का-मदीना, हरम शरीफ, जन्नत, जहन्नुम सहित साइंस को क़ुरान की रौशनी मे एवं अन्य जगहों के मॉडल बनाकर प्रदर्शित किया गया। स्कूल की तरफ से आ रहे हुए मेहमानों की तरफ से बच्चों की हौंसला अफजाई भी की गई. रॉयल पाम इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसपल शबनम आरा ने बताया कि प्रदर्शनी में इस्लामी शिक्षाओं को विभिन्न मॉडलों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. मॉडल के जरिए बताया गया कि कुरआन की शिक्षाएं संपूर्ण मानवजाति के लिए हैं. प्रदर्शनी में विभिन्न कालों में आए ईशदूतों के संदेशों एवं संस्कृति को भी मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. आजकल के बच्चे इस्लामी सिद्धांतों को भूल रहे हैं उनको फिर से ताजा करने के मकसद से यह एग्जिबिशन आयोजित किया गया है. मुख्य अतिथि सैयद सेराज वज़ी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और दूसरे स्कूलो में भी ऐसे आयोजन करने का आग्रह किया, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. स्कूल की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शबनम आरा ने कहा कुरान ने जो 1400 साल पहले बोला है उसे यहां के बच्चों ने मॉडल में उतारा है. मौलाना नसीम अनवर नदवी डायरेक्टर फातिमा गर्ल्स एंड बॉयज स्कूल ने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत खुशी हुई यहां बच्चों को दीन और दुनिया दोनों ही में तरसते का काम किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य रूप से कारी मोहम्मद आरिफ,मौलाना दानिश अब्दुल्ला,मौलाना मुनव्वर हुसैन, मौलाना हदीसुल कादरी, हाजरा खातून, तहमीना,खदीजा,निखतऔर जीनत समेत स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षकत्तर कर्मी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *