जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी का एक वीडियो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है, जिसमें डॉ. इरफान अंसारी मंदिर से निकल रहे हैं. उन्होने तिलक लगा दिया गया. एक मिनट भी नहीं लगा जब विधायक ने सबके सामने ही तिलक अपने माथे से पोंछ डाला। हालांकि, इस पर डॉ. अंसारी ने भी जवाब देते हुए कहा है कि वह उस वक्त चेहरा पोंछ रहे थे. हालांकि, उनके तेवर में तल्खी झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान भी दिखी. इरफान अंसारी ने बड़ा बयान देते हुए बाबूलाल मरांडी के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया.इरफान अंसारी ने कहा, मुझ पर आरोप लगाने से पहले बाबूलाल मरांडी अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, वह सिर्फ ट्विटर पर लिखते रहते हैं उनको हिंदू समाज माफ नहीं करेगा. काली मंदिर बना रहा हूं, और बनाऊंगा सिर्फ मुझे बदनाम किया जा रहा है. मैं तिलक लगता हूं और चुनरी पहनता हूं. डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि मैं मंदिर बना रहा हूं और आगे भी मंदिर बनाता रहूंगा उन्होंने कहा कि वहां बहुत गर्मी था मैंने इतना ध्यान नहीं दिया और पसीना से हाथ पोंछा।लोग इस बात को लेकर बतंगड़ बना रहे हैं। बहरहाल, इरफान अंसारी का यह मामला तूल पकड़ चुका है और इसको लेकर हंगामा लगातार जारी है.