इंडियन पब्लिक हाई स्कूल मात्र ₹1 मासिक फीस पर समाज के सभी वर्गों को उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रही है

Spread the love

एक भी गरीब ,असहाय और जरूरतमंद बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे यही हमारा लक्ष्य :मोहम्मद जावेद मंसूरी

रांची : इंडियन पब्लिक हाई स्कूल, नियर राइस मिल , बाजपुर रोड सिमलिया रांची में स्थित है।इस मौके पर इंडियन पब्लिक स्कूल डायरेक्टर जावेद मंसूरी ने कहा कि शिक्षा के बिना विकसित समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ाने के कहा हमारा मकसद गरीब, असहाय, लाचार बच्चों को शिक्षा प्रदान कर उनके भविष्य को बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि मैं अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वैसा नागरिक बनाना चाहता हूं जो बड़ा होकर भारत माता का सच्चा सिपाही बने। साथ ही जरूरत पड़ने पर देश की सुरक्षा के लिए हंसते-हंसते अपनी कुर्बानी दे दे। पहली बार मात्र 1/- रूपये मासिक फी में शिक्षा इण्डियन पब्लिक हाई स्कूल, सिमलिया, सीबीएसई पैटर्न आधारित इंग्लिश मिडियम स्कूल है। यह स्कूल विगत 20 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाये हुए है। सिमलिया क्षेत्र के 80 प्रतिशत बच्चे पैसे के अभाव में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं। इसी बात का ध्यान रखते हुए इण्डियन पब्लिक स्कूल के संचालक जावेद मंसूरी ने इस बार यह निर्णय लिया कि मात्र 1/- रू० मासिक फीस में पूर्ण सुविधा युक्त स्कूल में इन बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है। पैसे के अभाव में बहुत से बच्चे निजी विद्यालय में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में पैसे का अभाव बाधा न बने इसलिए यह महत्त्वपूर्ण पहल किया गया है। मंसूरी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित किया जा रहा है।निजी स्कूल के क्षेत्र में पहली बार मात्र ₹1 मासिक फीस में शिक्षा दी जा रही है। यहां मुस्लिम बच्चों के लिए उर्दू ,अरबी की अलग से पढ़ाई की पूरी व्यवस्था है । योग, कराटे,संगीत शिक्षा की व्यवस्था है।सीसीटीवी द्वारा बच्चों एवं शिक्षको एवं पूरे कैंपस की निगरानी की जाती है । आरओ द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था । साफ स्वच्छ एवं पूर्ण सुविधायुक्त विद्यालय परिसर । ट्रेंड ,योग्य एवं अनुभवी शिक्षा को की व्यवस्था क्लास 3 से 10 तक कंप्यूटर क्लास की अलग व्यवस्था है। स्मार्ट क्लास है ऑडियो विजुअल द्वारा भी पढ़ाई कराई जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *