भारत और पाकिस्तान के कड़वाहट के बीच प्यार के फूल खिले हुए हैं। अंजली और सूफी की मोहब्बत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। मजहब और लिंग की दीवार को तोड़ती इस लव स्टोरी के चर्चे वी हर जगह पर है।
सूफी और अंजलि के प्यार ने पार की दो देशों की सरहदें
ये इश्क नहीं आसां, इतना समझ लीजिए….एक आग का दरिया है और डूब के जाना है..’ हम लोग बचपन से कई प्यार-मोहब्बत की कहानियां सुनते और पढ़ते आए हैं. प्रेम एक ऐसा एहसाह है, जो दिमाग से नहीं, बल्कि दिल से होता है. वो कहते हैं न प्यार को न काले-गोरे से मतलब होता है और न ही जाति-धर्म से. मोहब्बत तो बस मोहब्बत है. इतिहास गवाह है कि प्यार ने कभी किसी बंदिश को नहीं माना है.
हमारे समाज में आज भी प्यार को लोग लड़का और लड़की से जोड़कर ही देखते हैं। उनके लिए ये बड़ा अजीब होता है जब लड़की-लड़की से मोहब्बत कर बैठते हैं और लड़का -लड़का से। लेकिन इश्क तो दिमाग से नहीं किया जाता है बल्कि ये दिल से होता है। लेस्बियन और गे की छुपी प्रेम कहानी अब वायरल होने लगी है। लोग अपने रिश्ते छिपाने की बजाय खुलकर बताने लगे हैं। कई देशों में इस रिश्ते को मान्यता भी मिल चुकी है। मजहब, लिंग और मुल्क की दीवार तोड़कर एक प्यार परवान चढ़ रहा है। जी, हां अंजली और सूफी की मोहब्बत कई सारी बंदिशों को तोड़कर आगे बढ़ रही है।
ये इश्क नहीं आसां
ऐसे ही एक मोहब्बत को गवाह बना है भारत और पाकिस्तान. ये तो हम सभी जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते आजादी के बाद से ही तनावपुर्ण रहे हैं. दोनों ही देशों के बीच अक्सर टकराव की स्थिति रही है, लेकिन इस नफरत के ऊपर दो लड़कियों ने प्यार को चुना है. आज हम आपको इस लेख के जरिए भारत की अंजलि चक्रा और पाकिस्तान की सूफी मलिक की प्यार की दास्तान सुनाने जा रहे हैं.
दो देशों की दुश्मनी के ऊपर प्यार को चुना
भारत और पाकिस्तान के नफरत से ऊपर सूफी और अंजलि ने प्यार को चुना है। दोनों लड़कियां अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं। अंजलि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर है। वो भारतीय हिंदू हैं। जबकि सूफी पाकिस्तान की है। दोनों काफी वक्त तक एक दूसरे के साथ डेट कर रहे हैं। अंजलि और सूफी ने कुछ वक्त तक अपने रिश्ते को छिपाया भी। लेकिन अब अपने समलैंगिक रिश्ते पर खुलकर बोलती हैं। इंस्टाग्राम पर इनके रोमांस में डूबे हुए कई तस्वीरे हैं। कुछ लोग इनके प्यार को पसंद करते हैं तो कुछ आलोचना करते हैं।
भारत-पाकिस्तान की दो लड़कियों की प्रेम कहानी
भारत की अंजलि को पाकिस्तान की सूफी से मोहब्बत हो गई है. इन दिनों सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान की दो लड़कियों की प्रेम कहानी तेजी से वायरल हो रही है. अब दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करने का फैसला लिया है.
न्यू यॉर्क में हुई अंजलि और सूफी की मुलाकात
हाल ही में दिए इंटरव्यू में अंजलि ने बताया कि ‘सूफी से मेरी पहली मुलाकात न्यू यॉर्क में हुई थी. हम दोनों ने एक-दूजे के साथ बहुत सारा समय बितया और इसके बाद डेटिंग शुरू हो गई और हम दनों का रिश्ता गहरा होता चला गया’. उन्होंने आगे कहा कि, ‘सूफी से पहले मैं एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी, बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद अंजलि की सूफी से बात शुरू हुई थी. इंस्टाग्राम के जरिए ही अंजलि को पता चला कि सूफी बाइसेक्शुअल है
सूफी बाइसेक्शुअल है
अंजलि ने यह भी बताया कि सूफी पहले एक लड़के के साथ रिश्ते में थी। लेकिन उनके बीच ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद सूफी उनके साथ आईं। इंस्टाग्राम के जरिए ही अंजलि को पता चला कि सूफी बाइसेक्शुअल (जो लड़का और लड़की दोनों के साथ रिश्ता कामय कर सकते हैं) है। सूफी भी अंजलि को चाहती हैं और वो भी अपने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के साथ की तस्वीरें बिना डरे शेयर करती हैं। जहां एक ओर अंजलि चक्र मूल रूप से भारतीय हिंदू लड़की है. वहीं, दूसरी तरफ सूफी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तानी की एक मुस्लिम लड़की है. अंजलि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं. उन्होंने अपने समलैंगिक रिश्ते के बारे में खुलासा करते हुए सूफी के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगाई है.
दोनों ने किया समलैंगिक रिश्ते के बारे में खुलासा
कई महीनों तक गुपचुप तरीके से रिश्ते में रहने के बाद अब सूफी और अंजलि ने अपने रिलेशनशिप को सोशल मीडिया पर लोगों के बीच साझा की है. अंजलि अब इस बात को बताने में बिल्कुल भी नहीं हिचकती कि वो एक लेस्बियन हैं. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पार्टनर के साथ तस्वीरें पोस्ट करना शुरू किया तो उनके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगे. इसी के बाद अंजलि ने सूफी से मिलने का प्लान बनाया और अब उनका रिश्ता परवान चढ़ गया है. अंजलि और सूफी अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक साथ रहती हैं. इन दिनों सूफी और अंजलि के रिश्ते की खूब चर्चा हो रही है.