स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पे कांग्रेस युवा नेता, NSUI के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रदेश वाईस चेयरमैन एवं असंगठित कामगार एव कर्मचारी कांग्रेस, झारखंड के इंदरजीत सिंह ने आज S.S मॉडर्न स्कूल,न्यासराय एव हटिया रेलवे कॉलोनी इंदिरा चौक पे झंडोत्तोलन किया। साथ ही साथ प्रदेश कांग्रेस भवन रांची, जगरनाथपुर थाना, हटिया जनता चौक,दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, हटिया शाखा, रेलवे रिटायर्ड यूनियन के विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित हुए। इंदरजीत सिंह ने कहा कि इस साल 15 अगस्त को देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।ये दिन भारत के गौरवशाली इतिहास के सबसे बड़े दिनों में से एक हैं।ये दिन हर भारतवासी के लिए बेहद खास है।यह दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का है। आज हमें अपने पूर्वजों की वीरता और बलिदान की याद आती है। इस ऐतिहासिक अवसर पर, आइए याद रखें कि स्वतंत्रता एक अनमोल उपहार है जो जिम्मेदारियों के साथ आती है। हमें एकता, विविधता और प्रगति के उन मूल्यों को कायम रखना चाहिए जिनके लिए हमारा देश खड़ा है।