रांची : महालक्ष्मी साड़ी तुलसी चौक डोरंडा रांची का विधिवत उद्घाटन डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद ने फीता काट कर किया. इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि दीपिका प्रसाद ने कहा कि अब तो डोरंडा, नामकुम और और आसपास की महिलाओं को साड़ी की वैरायटी कलेक्शन उपलब्ध है, मैं संचालक को शुभकामनाएं देती हूँ. इस मौके पर बोलते हुए दुकान के संचालक कुमार करण ने कहा कि यहां अलग-अलग वैरायटी की साडी महिलाओं के लिए उपलब्ध है,अब महिलाएं एक छत के नीचे ही ज्वेलरी और साड़ी भी खरीदारी कर सकती है. महिलाएं अपनी पसंद की साड़ी आसानी से यहां से खरीदारी कर सकती हैं. बाजार के बदलते ट्रेड के अनुसार ग्राहकों के लिए यहां साड़ियां उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि मै डोरंडा क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों से सेवा दे रहा हूं. इस मौक़े पर निशा सोनी. एंजेल , आयल शुभम पंकज और दीपाली समेत कई लोग मौजूद थे.
